चरित असलंका (Charith Asalanka) की कप्तानी वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बुधवार (7 अगस्त) कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 110 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
1997 के बाद यह पहली बार है जब श्रीलंका ने द्वविपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी है। दोनों टीम के 42 साल के वनडे इतिहास में असलंका से पहले सिर्फ अर्जुना राणातुंगा की कप्तानी में भी श्रीलंकाई टीम ने भारत को द्वविपक्षीय वनडे सीरीज हराई थी। राणातुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने अपनी ही सरजमीं पर दोनों सीरीज जीती थी।
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद श्रीलंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। जिसमें अविष्का फर्नांडो ने 96 रन, कुसल मेंडिस ने 59 रन और पथुम निसांका ने 45 रन की पारी खेली। भारत के लिए गेंदबाजी में रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, कुलदीप, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Sri Lanka captains who have won a bilateral ODI series against India:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 8, 2024
Arjuna Ranatunga (1993, 1997)