9 जुलाई। जिम्बाब्वे में हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच टी-20 में सबसे ज्यादा 900 अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
फिंच ने इस सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी जो टी-20 में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। इस पारी ने फिंच को रिकार्ड के साथ-साथ रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा दिया।
PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए
फिंच ने सीरीज की शुरुआत चौथे स्थान पर रहते हुए 763 अंकों के साथ की थी। इस सीरीज में उन्होंने अपने खाते में 391 अंक डाले। फिंच के बाद दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के फखर जमन हैं। पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने भी सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीरीज में कुल 444 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान के ही बाबर आजम पहले स्थान से पांचवें स्थान पर आ गए हैं।