Arshdeep Singh Equals Bhuvneshwar Kumar Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले में पावरप्ले में दो विकेट झटककर भारत के अनुवभी दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के जबरदस्त रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के युवा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका को झटका देकर माहौल बना दिया। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर ही साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने क्विंटन डी कॉक को बिना खाता खोले चलता किया। इसके बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स(14) को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच करवा कर पावरप्ले में दूसरा विकेट चटका दिया।
ये दो विकेट अपने नाम करते ही अर्शदीप के नाम टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में 47 विकेट हो चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है, जो अब तक भारत के लिए पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अकेले नंबर वन थे।