Advertisement
Advertisement
Advertisement

अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर रचा इतिहास, तोड़ा डाला जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा का रिकॉर्ड

India vs Bangladesh 1st T20: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  (Arshdeep Singh) ने रविवार (6 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 इंटनरेशनल में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बनाए।  टॉस...

Advertisement
अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर रचा इतिहास, तोड़ा डाला जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा का रि
अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर रचा इतिहास, तोड़ा डाला जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा का रि (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 06, 2024 • 07:56 PM

India vs Bangladesh 1st T20: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  (Arshdeep Singh) ने रविवार (6 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 इंटनरेशनल में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बनाए।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को अर्शदीप ने पारी के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर लिटन दास के रूप में पहला झटका दिया। इसके तीसरे ओवर की पहली गेंद पर परवेज़ हुसैन इमोन को पवेलियन का रास्ता दिखा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 06, 2024 • 07:56 PM

तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड

Trending

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने चौथी बार इस फॉर्मेट में पहले ओवर में विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की। 18 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। आशीष नेहरा,जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में 3 विकेट लेने का कारनामा किया है। 

बता दें कि अर्शदीप के डेब्यू के बाद से अभी तक उन्होंने पावरप्ले में 32 विकेट चटकाए हैं। उनके डेब्यू से भी तक कोई और खिलाड़ी पावरप्ले में उनसे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है। 

जोश हेजलवुड की बराबरी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टी-20 इंटरनेशनल में पावरप्ले मेंसबसे ज्यादा बार दो या उससे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अर्शदीप संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने नौंवी बार यह कारनामा कर के जोश हेजलवुड की बराबरी की है। 13 बार के साथ टिम साउदी पहले और 11 बार के साथ नवीन उल हक दूसरे नंबर पर हैं। 

Advertisement

Advertisement