एशिया कप 2025 के सुपर-4 में इंडिया-पाक मैच के दौरान मैदान पर सिर्फ बैट और बॉल की जंग ही नहीं, बल्कि इशारों की लड़ाई भी देखने को मिली थी। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ ने दर्शकों को लेकर एक अजीब सा जेस्चर किया था, जिस पर टीम इंडिया के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने ऐसा रिएक्शन दिया कि अब सोशल मीडिया पर वही चर्चा में है।
एशिया कप 2025 का इंडिया-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा की तरह इस बार भी हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आया था। ग्रुप स्टेज से शुरू हुई टेंशन सुपर-4 तक जारी रही। इस दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ पर भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बरसाए, और दर्शक भी "कोहली-कोहली" चैंट्स से माहौल गरमा रहे थे। इसी बीच हारिस ने प्लेन क्रैश से जुड़ा इशारा किया था, जिसे भारतीय फैंस ने बेहद भड़काऊ माना।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप सिंह दर्शकों की ओर इशारा करते दिखते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से हवाई जहाज़ बनाने का जेस्चर किया और फिर उसे नीचे की ओर क्रैश करते हुए दिखाया। उनका यह रिएक्शन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बन गया।