डीडीसीए मानहानि मामले की 21 मार्च को सुनवाई, कोर्ट में पेश होंगे केजरीवाल
नई दिल्ली, 18 फरवरी (CRICKETNMORE): दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा दायर मानहानि सम्बंधी शिकायत से जुड़े मामले में 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। डीडीसीए और पूर्व
नई दिल्ली, 18 फरवरी (CRICKETNMORE): दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा दायर मानहानि सम्बंधी शिकायत से जुड़े मामले में 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। डीडीसीए और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान द्वारा दायर इस शिकायत पर अदालत ने भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद को हालांकि जमानत दे दी। अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने उड़ाई भारत के युवा बल्लेबाज की खिल्ली
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने आजाद को जमानत देते हुए 10 हजार रुपये मुचलके के तौर पर जमा करने को कहा।
Trending
अदालत ने हालांकि केजरीवाल के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्हें व्यक्तिगत पेशी की छूट देने का अनुरोध किया था।
अदालत ने 30 जनवरी को केजरीवाल और आजाद को नाम समन जारी करते हुए दोनों को 18 फरवरी को अदालत में पेश होने के लिए कहा था।
चौहान ने केजरीवाल और आजाद पर डीडीसीए की मानहानि का आरोप लगाया था।