कार्डिफ, 9 जुलाई - सोफिया गार्डन्स मैदान पर जारी पहले एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड की पहली पारी में 430 रनों के जवाब में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी भी 166 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक शेन वॉटसन 29 और नाइट वॉचमैन नेथन लॉयन 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।
स्कोरकार्ड : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (कार्डिफ टेस्ट)
इंग्लैंड के 430 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही औऱ क्रिस रोजर्स (95) और डेविड वॉर्नर (17) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। वॉर्नर बल्लेबाजी में फिके नजर आए 42 गेंदों में 17 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद एल्सिटर कुक को थमा बैठे।
इसके बाद क्रिस रोजर्स ने स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर टीम को संभाला। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका स्मिथ के रूप में लगा जो 33 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने।
अंतिम सत्र में कप्तान माइकल क्लार्क (38) भी अली की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। इससे पहले रोजर्स मात्र पांच रन से शतक से चूक गए। रोजर्स ने हालांकि सलामी बल्लेबाज के रूप में लगातार सात पारियों में अर्धशतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना डाला। किसी क्रम के बल्लेबाज के तौर पर ऐसा करने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज रहे।