Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट मैच के पहले ही सत्र में इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस ने अपना विकेट गंवाया था और कैच पकड़ा था बटलर ने।
8वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में मार्कस हैरिस से गलती हो गई और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई। गेंद विकेटकीपर से काफी दूर थी लेकिन, विकेटकीपर बटलर ने अपनी दाहिनी तरफ छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया।
बटलर के लिए यह कैच काफी मुश्किल था। बटलर को डाइव लगाकार कैच पकड़ता देख कमेंटेटर अवाक रह गए। वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी बटलर को इस शानदार कैच पकड़ने के लिए गले से लगाकर उन्हें बधाई दी। वहीं अगर इस डे-नाइट टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
It was a stunner from Jos Buttler - unbelievable catch.pic.twitter.com/Yl4hlPsYWe
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2021