Advertisement

एशेज 2023: स्टीव स्मिथ ने जड़ा 32वां शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन स्टीव स्मिथ ने एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में अपना 32वां टेस्ट शतक जड़ दिया है।

Advertisement
एशेज 2023: स्टीव स्मिथ ने जड़ा 32वां शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
एशेज 2023: स्टीव स्मिथ ने जड़ा 32वां शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 29, 2023 • 04:58 PM

टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में अपना 32वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। उन्होंने यह उपलब्धि दूसरे दिन हासिल की। स्टीवन स्मिथ इतिहास में सबसे तेज 32 टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।आपको बता दे कि स्मिथ की यह एशेज में 12वां शतक है। इस शतक को जड़कर दिखा दिया कि इस फॉर्मट में उनका कोई सानी है। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इस शतक की मदद से उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ की बराबरी कर ली। इसके अलावा इस दिग्गज बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 29, 2023 • 04:58 PM

यह स्मिथ का 99वें टेस्ट मैच में 32वां शतक था और उन्होंने इस मामले में अपने हमवतन स्टीव वॉ की बराबरी कर ली। वॉ ने 168 मैचों में 32 शतक लगाए थे।  सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में उनसे आगे एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग है जिनके नाम 41 शतक दर्ज है। स्मिथ के अलावा अन्य किसी एक्टिव क्रिकेटर के इतने शतक नहीं है। एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में जो रुट 30 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर है। 

Trending

वहीं 28-28 शतकों के साथ विराट कोहली और केन विलियमसन संयक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15000 रन भी पूरे कर लिए है। इसके अलावा दाएं हाथ का यह बल्लेबाज किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में तीसरे स्थान पर आ गया है। स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ 12 शतक जड़ चुके हैं। 

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

19 - डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड 

13 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज 

12 - स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड 

12 - जैक हॉब्स बनाम ऑस्ट्रेलिया 

11 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया 

Also Read: Live Scorecard


हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट रन मशीन स्मिथ 32वां शतक लगाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाए और आउट हो गए। उन्होंने 184 गेंदों में 15 चौको की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ वो लॉर्ड्स के मैदान पर 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले वॉरेन बार्डस्ले (575), डोनाल्ड ब्रैडमैन (551) और एलन बॉर्डर (503) ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं स्मिथ ने इंग्लैंड में 2000 टेस्ट रन भी बना लिए है। 

Advertisement

Advertisement