Advertisement

एशेज 2023: ब्रॉड के 4 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 279 पर सिमटा, इंग्लैंड को मिला 371 रन का लक्ष्य

एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ऐसे में इंग्लैंड टीम को मैच जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला।

Advertisement
एशेज 2023: ब्रॉड के 4 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 279 पर सिमटा, इंग्लैंड को मिला 371
एशेज 2023: ब्रॉड के 4 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 279 पर सिमटा, इंग्लैंड को मिला 371 (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 01, 2023 • 09:06 PM

एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ऐसे में इंग्लैंड टीम को मैच जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर तक पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया के आउट होने के साथ ही टी ब्रेक हो गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 01, 2023 • 09:06 PM

ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर सिमट गया। ऐसे में उन्होंने 370 रन की लीड मिली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने 187 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 62 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 (132) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। वहीं 2-2 विकेट जोश टंग और ओली रॉबिन्सन ने लिए। वहीं एक- एक विकेट जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स लेने में कामयाब रहे। 

Trending

इंग्लैंड अपनी पहली पारी में  76.2 ओवर में 325 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 98(134) रन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके जड़े। वहीं हैरी ब्रूक ने 68 गेंद का सामना करते हुए 4 चौको की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं जैक क्रॉली ने 48 गेंद में 5 चौको की मदद से 48 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने अपने नाम किये। उनके अलावा 2-2 विकेट जोश हेजलवुड ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड ने लिए। कप्तान पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला। 

Also Read: Live Scorecard

ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 100.4 के स्कोर पर सिमट गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले। उन्होंने 184 गेंद में 110 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 73 गेंद में 14 चौको की मदद से 77 रन बनाये। इन दोनों ने 118 (122) रन जोड़े। वहीं डेविड वॉर्नर ने 88 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ओली रॉबिन्सन और जोश टंग ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट जो रुट ने चटकाए। वहीं एक-एक विकेट अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को मिला। 

Advertisement

Advertisement