एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ऐसे में इंग्लैंड टीम को मैच जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर तक पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया के आउट होने के साथ ही टी ब्रेक हो गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 101.5 ओवर में 279 के स्कोर पर सिमट गया। ऐसे में उन्होंने 370 रन की लीड मिली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने 187 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 62 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 (132) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। वहीं 2-2 विकेट जोश टंग और ओली रॉबिन्सन ने लिए। वहीं एक- एक विकेट जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स लेने में कामयाब रहे।
A hobbling Nathan Lyon walks back to a standing ovation
— ICC (@ICC) July 1, 2023
England have a stiff chase ahead #WTC25 | #ENGvAUS : https://t.co/liWqlPCKqn pic.twitter.com/C810gsf3HX
इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 76.2 ओवर में 325 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 98(134) रन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके जड़े। वहीं हैरी ब्रूक ने 68 गेंद का सामना करते हुए 4 चौको की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं जैक क्रॉली ने 48 गेंद में 5 चौको की मदद से 48 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने अपने नाम किये। उनके अलावा 2-2 विकेट जोश हेजलवुड ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड ने लिए। कप्तान पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।