Advertisement

एशेज तीसरा टेस्ट : पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 61/1 , 124 रन पीछे

जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में यहां 65.1 ओवर में दस विकेट खोकर 185 रन बनाए। पहले दिन के खेल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने

Advertisement
Cricket Image for  एशेज तीसरा टेस्ट : पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 61/1 , 124 रन
Cricket Image for एशेज तीसरा टेस्ट : पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 61/1 , 124 रन (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Dec 26, 2021 • 02:41 PM

जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में यहां 65.1 ओवर में दस विकेट खोकर 185 रन बनाए। पहले दिन के खेल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मार्क्‍स हैरिस (20) और नॉथन लियोन (0) दूसरे दिन मैच की शुरुआत करेंगे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरिस और डैविड वार्नर ने पारी की शुरुआत करते हुए 57 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बाद इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में वार्नर 42 गेंदों में 38 रन की पारी खेलते हुए आउट हो गए।

IANS News
By IANS News
December 26, 2021 • 02:41 PM

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए 15 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद (0), जैक क्रॉली (12) और डैविड मलान (14) को आउट किया। वहीं, गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी इंग्लैंड कप्तान जो रूट (50) और जॉनी बेयरस्टो (35) को आउट कर दो विकेट अपने नाम किए। गेंदबाज नॉथन लियोन ने जॉस बटलर, ओली रॉबिन्सन और जैक लीच को वापस पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 14.1 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके।

Trending

बता दें, तीसरे टेस्ट में यहां आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था।

स्कोर संक्षिप्त :

इंग्लैंड : 185/10; जो रूट (50 आउट); पैट कमिंस (3/36), नॉथन लियोन (3/36)।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

ऑस्ट्रेलिया : 61/1; डैविड वार्नर (38); जेम्स एंडरशन (1/14)
 

Advertisement

Advertisement