Advertisement

इंग्लैंड के पास रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने का मौका

दुबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड के पास आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पछाड़ने का भी मौका रहेगा। कार्डिफ टेस्ट से शुरू हो रही सीरीज में इंग्लैंड अधिकतम उछाल

Advertisement
Ashes gives England chance to overtake Australia i
Ashes gives England chance to overtake Australia i ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2015 • 05:43 PM

दुबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड के पास आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पछाड़ने का भी मौका रहेगा। कार्डिफ टेस्ट से शुरू हो रही सीरीज में इंग्लैंड अधिकतम उछाल के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान तक हासिल कर सकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2015 • 05:43 PM

इस समय इंग्लैंड 97 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है तथा सीरीज जीतने के लिए न्यूनतम 3-0 या उससे बेहतर प्रदर्शन कर वह ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर दूसरा स्थान हासिल कर सकता है।

Trending

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इंग्लैंड यदि 3-0 या 4-1 से एशेज जीतने में सफल रहता है तो वह दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर देगा।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस समय दक्षिण अफ्रीका 130 अंकों के साथ शीर्ष पर है। भारत 97 अंकों के साथ इंग्लैंड से ठीक ऊपर चौथे स्थान पर तथा पाकिस्तान भी 97 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

इंग्लैंड यदि ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज 0-5 से हार जाता है तो वह सातवें पायदान पर लुढ़क जाएगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया सीरीज से अधिकतम 12 अंक हासिल कर सकता है, जो उसे शीर्ष पर पहुंचाने के लिए नाकाफी होगा।

एशेज यदि 2-2 से ड्रॉ रहता है तो इंग्लैंड 100 अंकों के साथ न्यूजीलैंड (99 अंक) को अपदस्थ कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया को दो अंक का घाटा होगा, हालांकि वह दूसरे स्थान पर बना रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ (913 अंक) का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी दांव पर होगा। रैकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स, स्मिथ से सिर्फ पांच अंक पीछे हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement