Advertisement
Advertisement
Advertisement

'दो गलत मिलकर सही नहीं हो सकते', आशीष नेहरा ने दूसरे वनडे की सेलेक्शन पर उठाए सवाल

भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच हारकर दूसरे वनडे में दो बदलाव किए। इन दो बदलावों को देखकर फैंस तो नाखुश हुए ही लेकिन साथ ही आशीष नेहरा भी काफी खफा थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 27, 2022 • 17:07 PM
Cricket Image for 'दो गलत मिलकर सही नहीं हो सकते', आशीष नेहरा ने दूसरे वनडे की सेलेक्शन पर उठाए सवाल
Cricket Image for 'दो गलत मिलकर सही नहीं हो सकते', आशीष नेहरा ने दूसरे वनडे की सेलेक्शन पर उठाए सवाल (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जो प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट की उससे फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी नाखुश दिखे। फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब पहले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले संजू सैमसन को इस मैच से बाहर कर दिया गया।

इस बीच, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी अपनी निराशा व्यक्त की है क्योंकि उन्होंने प्रबंधन की चयन रणनीति पर खुले तौर पर सवाल उठाया है।  इसके साथ ही नेहरा ने ये भी स्पष्ट किया कि यदि वो चयनकर्ता होते, तो वो सैमसन के ऊपर हुड्डा को पहले देते, क्योंकि हुड्डा टी20 विश्व कप में खेल चुके थे।

Trending


नेहरा ने ब्रॉडकास्टर प्राइम वीडियो से बात करते हुए कहा, “मुझे आशा है कि उन्होंने दीपक हुड्डा को उनकी गेंदबाजी के लिए नहीं चुना है। आपके पास वाशिंगटन सुंदर है, हां, उसने अच्छी गेंदबाजी की, टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुछ विकेट चटकाए हैं। वो आपका छठा विकल्प है, लेकिन अच्छा छठा विकल्प नहीं है। भारत ने आज दो बदलाव किए हैं, पहली बात, मुझे नहीं लगता कि दो गलत मिलकर एक सही बनाते हैं क्योंकि ऐसा नहीं है कि शार्दुल ठाकुर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन ठाकुर से पहले दीपक चाहर को होना चाहिए था। अब आप ठाकुर के साथ चले गए हैं और एक गेम के बाद ड्रॉप करना कठिन है।”

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे बोलते हुए आशीष ने कहा, “अगर आप संजू सैमसन को भी देखते हैं, तो मैं सैमसन के आगे हुड्डा को रखूंगा क्योंकि वो विश्व कप टीम का हिस्सा था और अचानक वो कहीं नहीं है। इसलिए ये हुड्डा और ठाकुर के लिए भी मुश्किल है।"


Cricket Scorecard

Advertisement