Advertisement

मैच फिक्सिंग मामले में पांच साल से बैन यह क्रिकेटर अब करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

10 अगस्त। मैच फिक्सिंग मामले में पांच साल के प्रतिबंध की सजा भुगत रहे बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल को उम्मीद है कि प्रतिबंध समाप्त होने के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। 34 साल के अशराफुल का निलंबन 13

Advertisement
मैच फिक्सिंग मामले में पांच साल से बैन यह क्रिकेटर अब करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी Images
मैच फिक्सिंग मामले में पांच साल से बैन यह क्रिकेटर अब करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 10, 2018 • 06:42 PM

10 अगस्त। मैच फिक्सिंग मामले में पांच साल के प्रतिबंध की सजा भुगत रहे बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल को उम्मीद है कि प्रतिबंध समाप्त होने के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। 34 साल के अशराफुल का निलंबन 13 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 10, 2018 • 06:42 PM

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने और राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिए टीम चयन के योग्य हो जाएंगे।

वर्ष 2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में मैच और स्पॉट फिक्सिंग मामले में अशरफुल को तीन वर्षो के लिए घरेलू क्रिकेट से और पांच साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अशराफुल के हवाले से कहा, "मैं लंबे समय से 13 अगस्त का इंतजार कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "जिस दिन मैंने इसमें शामिल होने की बात स्वीकार की थी, तब से लेकर अब तकर पांच साल से अधिक समय हो गया है। हालांकि पिछले दो सीजन में मैंने घरेलू क्रिकेट खेला है, लेकिन अब मुझे राष्ट्रीय टीम के चयन के योग्य होने से नहीं रोका जा सकता है।" 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

जून 2014 में बीपीएल के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकरण ने अशरफुल पर आठ साल का प्रतिबंध और 10 लाख बांग्लादेशी टका का जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में सितंबर में बोर्ड की अनुशासन समिति ने प्रतिबंध को घटाकर पांच साल कर दिया था। 

अशरफुल ने उम्मीद जताते हुए कहा, "बांग्लादेश के लिए दोबारा खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।" 

Advertisement

Advertisement