Pakistan vs Australia: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, 4 साल बाद एश् (Image Source: AFP)
Australia Squad for Pakistan Test Series:पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (8 फरवरी) को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में एश्टन एगर (Ashton Agar) की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। नाथन लियोन औऱ मिचेल स्वेपसन के साथ एगर स्पिन विभाग को औऱ मजबूती देंगे।
टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खेले थे। ओपनिंग बल्लेबाज मार्क हैरिस टीम में बने हुए हैं। वहीं चोटिल होने के कारण एशेज सीरीज में सिर्फ एक टेस्ट खेलने वाले जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।
झाय रिचर्डसन को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में एक और ऑलराउंडर के रूप में मिचेल मार्श को भी शामिल किया है, जबकि जोश इंगलिस टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं।