VIDEO: जसप्रीत बुमराह से नहीं डरे आशुतोष शर्मा, गजब शॉट मारकर जड़ा Six, 4 मैच में ही रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आशुतोष शर्मा (Ashutosh...
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 217.86 की स्ट्राईक रेट से 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। जिससे 111 रन पर 7 विकेट गवा चुकी पंजाब की टीम 183 रन तक पहुंची।
आशुतोष ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गजब शॉट खेलना, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Trending
पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आशुतोष ने, बुमराह को स्वीप लगाते हुए छक्का मारा। बुमराह यॉर्कर डालने से चूके औऱ आशुतोष ने शफ़ल करते हुए स्वीप शॉट लगाया और गेंद को बैकवर्ज स्कावयर लेग के ऊपस से बाउंड्री पार पहुंचा दिया।
आशुतोष के बल्ले से यह शॉट तब आया, जब इस ओवर के पहले गेंद पर ही बुमराह ने उनके साथी बल्लेबाज शशांक सिंह को आउट किया था और पंजाब के 7 विकेट गिर चुके थे।
ASHUTOSH SHARMA PLAYED ONE OF THE BEST SHOT IN IPL 2024. pic.twitter.com/WhO7RgfNEF
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2024
आशुतोष डेब्यू के बाद 4 पारियों में 52 की औसत औऱ 205.26 की स्ट्राईक रेट से 156 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 115 रन बनाए थे।
इसके अलावा आशुतोष छठे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।
50+ scores batting #8 or below in IPL
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 19, 2024
79* Rashid Khan GT v MI 2023
66* P Cummins KKR v CSK 2021
64* A Russell KKR v SRH 2024
64 Harbhajan MI v PBKS 2015
61 Ashutosh Sharma PBKS v MI 2024
52* C Morris DC v MI 2017
Also Read: Live Score
इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।