VIDEO: जसप्रीत बुमराह से नहीं डरे आशुतोष शर्मा, गजब शॉट मारकर जड़ा Six, 4 मैच में ही रचा इतिहास (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 217.86 की स्ट्राईक रेट से 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। जिससे 111 रन पर 7 विकेट गवा चुकी पंजाब की टीम 183 रन तक पहुंची।
आशुतोष ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गजब शॉट खेलना, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।