IND vs ENG 3rd Test: जडेजा और अश्विन की गलती से भारत को हुआ नुकसान, अंपायर ने लगा दी 5 रनों की पेनल्टी
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम पर अंपायर ने 5 रनों की पेनल्टी लगा दी है।
IND vs ENG Test: राजकोट टेस्ट में अंपायर ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को सजा सुना दी है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs ENG 3rd Test) राजकोट में हो रहा है जहां अंपायर ने मेजबान टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी है। ये पेनल्टी इंडियन टीम पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के कारण लगी है।
दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय इनिंग के दौरान पहले रविंद्र जडेजा और फिर रविचंद्रन अश्विन (102वें ओवर) पिच के बीच में दौड़ते पाए गए। किसी भी खिलाड़ी के पिच के बीच पर दौड़ने से वो खराब हो सकती है जिस वजह से ऐसी घटना घटने पर अंपायर सख्त रूप से खिलाड़ियों को वॉर्निंग देते हैं।
Trending
राजकोट टेस्ट में भारत की तरफ से ऐसा दो बार हुआ। अंपायर ने पहली बार में जडेजा को वॉर्निंग दी थी जो कि पूरी टीम इंडियन के लिए वॉर्निंग थी। यही वजह है जब अश्विन ने भी यही गलती की तो अंपायर ने तुरंत भारत पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी। यानी कुल मिलाकर इंग्लिश टीम को 5 रनों का फायदा हो चुका है। अब इंग्लिश टीम की पहली इनिंग 0-0 के स्कोर कार्ड से नहीं बल्कि 5-0 के स्कोर कार्ड से शुरू होगी।
Five penalty runs have been awarded to England #INDvENG #India #England #RavichandranAshwin #CricketTwitter pic.twitter.com/eDuuOINvI0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 16, 2024
जडेजा ने ठोका शतक
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि जहां एक तरफ जडेजा के कारण भारतीय टीम को नुकसान हुआ है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने राजकोट टेस्ट में अपनी बैटिंग से सभी फैंस का दिल जीता। जडेजा तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग में पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और यहां उन्होंने एक कठिन समय में 225 गेंदों का सामना करके 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 112 रन ठोक डाले। जडेजा के शतक ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 388 रन है।