भारतीय क्रिकेट को मिला जोड़ीदार: कुंबले और हरभजन के बाद बनेगी अश्विन और सर ज ()
24 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम केवल 262 रन पर समेटने में अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। एक तरफ जहां जडेजा ने 73 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो वहीं अश्विन ने 93 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
रोहित शर्मा ने किया कमाल, लपका ऐसा कैच जिसको लेना था असंभव
रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अबतक पांचवी वार 5 विकेट चटकाया। इसके साथ ही जडेजा ने ऐसा कारनामा अपनी गेंदबाजी से कर कमाल कर दिया।