Advertisement

अश्विन क्या कुंबले और हरभजन से भी हो जाएगें आगे

29 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने अपनी घूमती हुई गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को नानी याद दिला दी है। इसका ही कारण रहा है 10

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 29, 2015 • 08:44 AM
अश्विन क्या कुंबले और हरभजन से भी हो जाएगें आगे
अश्विन क्या कुंबले और हरभजन से भी हो जाएगें आगे ()
Advertisement

29 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने अपनी घूमती हुई गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को नानी याद दिला दी है। इसका ही कारण रहा है 10 साल से अफ्रीकन टीम के देश से बाहर ना हारने का रिकॉर्ड भारत ने तौड़ दिया।

आर. अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में कुल 24 विकेट चटका चुके हैं जिससे इस बात पे मोहर लग जाती है कि अश्विन की गेंद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को किस कदर परेशान कर रही है।

Trending


इतना ही नहीं नागपुर टेस्ट मैच में अश्विन ने 7 विकेट 66 रन देकर चटकाए जो टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का बेस्ट परफॉर्मेंस हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी अश्विन ने तोड़ दिया है। अश्विन ने नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट झटके तो दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कुल 12 विकेट 98 रन देकर लिए जिससे अश्विन ने साउथ अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड के रिकॉर्ड को पीछे दिया, एलन डोनाल्ड ने 1992 टेस्ट सीरीज में पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए टेस्ट मैच में 12 विकेट चटकाए थे लेकिन 139 रन खर्च किए थे जिससे अश्विन ने इस बेहतरीन रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। अश्विन की गेंदबाजी में रिकॉर्ड हर एक टेस्ट मैच के बाद बनते जा रहे हैं जो किसी दूसरे भारतीय गेंदबाज नहीं बना पाए हैं।

अश्विन अब तक 31 टेस्ट मैच खेलकर 169 विकेट अपने नाम कर किए हैं जो भी एक रिकॉर्ड है। पहले 31 टेस्ट मैच में खेलकर सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा अश्विन के ही पास है। इसके साथ – साथ किसी स्पिन गेंदबाज का एक टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट झटकने का भी रिकॉर्ड अश्विन के नाम है। अश्विन अबतक 15 बार ऐसा कारनामा कर पाए हैं साउथ अफ्रीका के ह्यूग टायफिल्ड ने 14 बार इस कारनामें को किया था।

अश्विन अबतक साल 2015 में सबसे ज्यादा 55 विकेट चटका चुके हैं। किसी भारतीय गेंदबाज के द्वारा एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा हरभजन सिंह के नाम हैं , साल 2008 में हरभजन सिंह ने 63 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं अश्विन भारत के तरफ से ऐसे 12वें गेंदबाज भी बने जिन्होंने एक साल के कैलेंडर ईयर में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हो।

अपने देंश में भी अश्विन कमाल के रहे हैं।  18 टेस्ट मैच भारत में खेलकर अश्विन ने 119 विकेट चटकाए  हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है, अपने देश में 18 टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के वकार युनुस हैं जिन्होंने 18 टेस्ट मैच मे 106 विकेट चटकाए थे। 

अश्विन की शानदार गेंदबाजी के कारण अनील कुंबले जैसे स्पिन के जादूगर से उनकी तुलना होने लगी है। इसका एक ही कारण ये है कि भारत के तरफ से एक टेस्ट मैच में 12 विकेट लेने का कारनामा 3 बार हुआ है और ऐसा सिर्फ कुंबले और अश्विन कर पाए हैं। एक तरफ जहां कुंबले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो वहीं अश्विन अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं तो इससे सिद्द हो सकता है कि अश्विन आने वाले समय में कुंबले से भी आगे निकल सकते हैं। वैसे, अश्विन अभी सिर्फ 29 साल के हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS