एडिलेड टेस्ट जीताने में अहम योगदान करने वाले अश्विन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किया सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस
10 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की है। आस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन
10 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की है। आस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी दूसरी पारी 291 रनों पर समाप्त कर मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत की इस जीत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है।
Trending
आपको बता दें कि अश्विन ने एडिलेड टेस्ट मैच में 6 विकेट चटकाए। पहली और दूसरी पारी में अश्विन ने 3 - 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबजी की दूसरी पारी में अश्विन ने 52.5 ओवर की गेंदबाजी की।
ऐसा कर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से ज्यादा गेंद करने का रिकॉर्ड बनाया।
R Ashwin, who's bowled 52 overs so far, is the only Indian to deliver more than 300 balls in the fourth innings of a Test https://t.co/MaAJNL3w6r #AUSvIND pic.twitter.com/It8TQq65pP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 10, 2018
R Ashwin has bowled 50 or more overs in a Test innings only on four occasions in his Test career.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 10, 2018
He has now done so twice at Adelaide (53 overs in 2012)#AusvInd#AusvsInd