अश्विन ने नासिर हुसैन के बारे में कही ऐसी बात, सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप
जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टी-20 सीरीज में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। अश्विन फिलहाल अपने घर से ही मैच का लुत्फ उठा रहे हैं और साथ ही साथ
जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टी-20 सीरीज में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। अश्विन फिलहाल अपने घर से ही मैच का लुत्फ उठा रहे हैं और साथ ही साथ टीम इंडिया की तमाम बारिकियों पर भी अपनी पैनी नजर रख रहे हैं। कप्तान कोहली बनाएंगे विराट रिकॉर्ड, जो एमएस धोनी भी नहीं बना पाए
गौरतलब है कि आगामी सीरीज में रविचंद्रन अश्विन नए जोश के साथ टीम में वापसी करेंगे।
Trending
नागपुर में खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले के दौरान अश्विन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा वक्त में कमेंटेटर नासिर हुसैन पर कटाक्ष किया है।
अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा कि आपको नासिर हुसैन की कमेंट्री कभी पसंद नहीं आएगी। क्योंकि वो खेल की बारिकियों को अच्छी तरह से समझते हैं और उनमे सुधार करने के तरीके भी बताते हैं। लेकिन वो जिस अंदाज से कमेन्ट्री करते हैं वो खिलाड़ियों और दर्शकों को रास नहीं आती। ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टी-20 कप्तान, श्रीलंका सीरीज में संभालेगे जिम्मेदारी
You cannot not like the commentary of @nassercricket.Spot on with his observations and picking up nuances of the game's evolution.#INDvENG
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) January 29, 2017