एशिया कप में परफॉर्मेंस करने वाले इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2019 की टीम में मिल सकती है जगह Images (Twitter)
बीते एशिया कप में सभी टीम ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया। टूर्नामेंट में लगभग सभी मैच बेहद करीबी हुए। इस एशिया कप में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों ने वापसी की तो वहीं कुछ युवाओं ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। ऐसे में आइये आज जानते हैं एशिया कप में शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
लसिथ मलिंगा
कई सालों तक श्रीलंका की गेंदबाजी के सूत्रधार रहें लसिथ मलिंगा ने इस एशिया कप से एक लंबे समय बाद टीम में वापसी की। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबलें में उन्होंने विपक्षी टीम को शुरुआती झटका देते हुए कुल 4 विकेट चटकाए। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने कहीं ना कहीं अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।



