Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोरोनो वायरस के कहर के कारण नहीं हुआ एशिया कप 2020 के वैन्यू पर फैसला,इतने समय के लिए टली बैठक

नई दिल्ली, 5 मार्च | एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की तीन मार्च को होने वाली बैठक में एशिया कप-2020 के वैन्यू पर फैसला लिया जाना था लेकिन यह बैठक कोरोनोवायरस के बढ़ते खतरे के कारण स्थागित हो गई और अब

Advertisement
Asia Cup 2020
Asia Cup 2020 (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 05, 2020 • 03:55 PM

नई दिल्ली, 5 मार्च | एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की तीन मार्च को होने वाली बैठक में एशिया कप-2020 के वैन्यू पर फैसला लिया जाना था लेकिन यह बैठक कोरोनोवायरस के बढ़ते खतरे के कारण स्थागित हो गई और अब इसके मार्च के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 05, 2020 • 03:55 PM

इस बैठक में एक बार फिर चर्चा इसी साल टी-20 प्रारूप में होने वाले एशिया कप पर ही होगी।

Trending

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि तीन मार्च की बैठक स्थागित हो गई है लेकिन स्थिति अभी भी वही है क्योंकि इसे लेकर पीसीबी चिंतित है और इस पर फैसला सिर्फ एसीसी ही ले सकती है।

अधिकारी ने कहा, "जहां तक पीसीबी की बात है, स्थिति बदली नहीं है। एसीसी बोर्ड ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो एशिया कप-2020 के स्थल को लेकर फैसला ले सकती है। हमने सुना है कि एसीसी इस महीने के आखिरी में मिलेगी इसलिए हम उनकी बात का इंतजार कर रहे हैं।"

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि एशिया कप दुबई में आयोजित किया जाएगा और भारत तथा पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे, लेकिन पीसीबी ने यह साफ कर दिया कि एसीसी ही टूर्नामेंट के स्थल पर फैसला लेगी।

वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि यह बैठक आईसीसी की बैठक से पहले होनी है और यह दुबई के बाहर भी हो सकती है।

उन्होंने कहा, "बैठक शायद मार्च के तीसरे सप्ताह में होगी, 29 मार्च को होने वाली आईसीसी की बैठक से पहले। अगर स्थिति बनती है तो हम भारत में बैठक की मेजबानी करने को तैयार हैं।"

इस बार पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी करनी है लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।
 

Advertisement

Advertisement