India Beat Pakistan: हार्दिक पांड्या ( 3-25 और नाबाद 33 रन) के ऑलराउंड खेल और भुवनेश्वर कुमार (4-26) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के 147 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही भारत ने पिछले साल इस मैदान पर ही मिली टी-20 वर्ल्ड कप की हार का बदला ले लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लेकिन अगले तीन रन के अंदर भारत दो झटके लगे। रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 12 रन, वहीं कोहली ने 34 गेंदों में तीन चौकों और एक छ्क्के की मदद से 35 रन बनाए।
रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की विजयी साझेदारी की। जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े। वहीं पांड्या ने 17 गेंदों में चार चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए।