Asia Cup 2025: Prasidh Krishna vs Harshit Rana: T20 में कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन, देखें आंकड़ों (Image Source: Cricketnmore)
Prasidh Krishna vs Harshit Rana T20 Stats Comparison: एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। 9 सितंबर से टी-20 फॉर्मेट में यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय टीम में जगह मिली है। इसके अलावा सिलेक्टर्स ने टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय के तौर पर पांच खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शुमार है।
टी-20 क्रिकेट में दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए जानते हैं आंकड़ों के आइने में।
2023 में टी-20 इंटनरेशनल डेब्यू करने वाले कृष्णा ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट रहा है। लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था।