नई दिल्ली, 24 जून| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा है कि एशिया कप सितंबर और अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि एशिया कप के लिए जो विंडो पीसीबा को भाती है वह भारत के लिए मुफीद नहीं है।
इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अगले सीजन को स्थगित कर एशिया कप की मेजबानी करने पर विचार कर सकता है। बीसीसीआई तब कैंलेंडर को एडजस्ट कर एशिया कप खेल सकती है।
कार्यकारी ने कहा, "एशिया कप इस साल परेशानी देने वाला है। पीसीबी के सीईओ ने जो बयान दिया है उसके हिसाब से जाएं तो जो विंडो उन्हें सही लग रही है वो भारत के लिए मुफीद नहीं है। पीसीबी अगले साल तक के लिए पीएसएल को स्थगित कर दे और बीसीसीआई इस समय तैयार रहे, तो यह हो सकता है, नहीं तो एशिया कप कराना इस मुश्किल समय में काफी सरदर्दी वाला काम लग रहा है।"