Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस बयान के बाद एशिया कप 2020 के आयोजन में आ सकता है अड़गा

नई दिल्ली, 24 जून| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा है कि एशिया कप सितंबर और अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि एशिया कप के लिए

Advertisement
Asia Cup 2020
Asia Cup 2020 (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 24, 2020 • 03:41 PM

नई दिल्ली, 24 जून| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा है कि एशिया कप सितंबर और अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि एशिया कप के लिए जो विंडो पीसीबा को भाती है वह भारत के लिए मुफीद नहीं है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 24, 2020 • 03:41 PM

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अगले सीजन को स्थगित कर एशिया कप की मेजबानी करने पर विचार कर सकता है। बीसीसीआई तब कैंलेंडर को एडजस्ट कर एशिया कप खेल सकती है।

Trending

कार्यकारी ने कहा, "एशिया कप इस साल परेशानी देने वाला है। पीसीबी के सीईओ ने जो बयान दिया है उसके हिसाब से जाएं तो जो विंडो उन्हें सही लग रही है वो भारत के लिए मुफीद नहीं है। पीसीबी अगले साल तक के लिए पीएसएल को स्थगित कर दे और बीसीसीआई इस समय तैयार रहे, तो यह हो सकता है, नहीं तो एशिया कप कराना इस मुश्किल समय में काफी सरदर्दी वाला काम लग रहा है।"

पीएसएल का आयोजन आमतौर पर फरवरी और मार्च के बीच में होता है। इस साल टूर्नामेंट नॉकआउट दौर में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। पीसीबी नवंबर में नॉकआउट दौर कराने पर विचार कर रही है।

एशिया कप को लेकर वसीम खान ने मीडिया से कहा, "एशिया कप होगा। पाकिस्तान टीम दो सितंबर को इंग्लैंड से लौटेगी और इसके बाद हम सितंबर और अक्टबूर में टूर्नामेंट खेल सकते हैं। कुछ चीजें हैं जो समय के साथ साफ होंगी। हमें उम्मीद है कि एशिया कप होगा क्योंकि श्रीलंका में ज्यादा मामले नहीं हैं। अगर वह लोग नहीं कर सकते तो यूएई तैयार है।"

बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह कोविड-19 के बाद जब क्रिकेट की दोबारा शुरुआत होगी तो उसका ध्यान घरेलू क्रिकेट और द्विपक्षीय सीरीज पर होगा। बोर्ड ने हाल ही में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे को रद्द कर दिया है।
 

Advertisement

Advertisement