VIDEO: इस अफगानी खिलाड़ी ने इंडिया टीम को रुलाया, 28 गेंदों में ठोके तूफानी 69 रन और झटके 2 विकेट
असगर अफगान (Asghar Afghan) के ऑलराउंड खेल की बदौलत एशिया लायंस (Asia Lions) ने अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2022 के चौथे मुकाबले में इंडिया महाराजा (India...
असगर अफगान (Asghar Afghan) के ऑलराउंड खेल की बदौलत एशिया लायंस (Asia Lions) ने अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2022 के चौथे मुकाबले में इंडिया महाराजा (India Maharajas) को 36 रनों से हरा दिया। यह इंडिया महाराजा की दूसरी हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। उपुल थरंगा ने 45 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वहीं असगर अफगान ने 28 गेंदों में चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 69 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान असगर ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
Trending
इंडिया महाराजा के लिए अमित भंडारी ने दो विकेट, आविष्कार साल्वी और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट चटकाया।
Asghar Afghan Power Show #AsiaLions #LegendsLeagueCricket #Afghanistan @MAsgharAfghan pic.twitter.com/V9whcot0GX
— Cricҟtlvr (@Sportlovers123) January 24, 2022
इसके जवाब में इंडिया महाराजा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर 157 रन ही बना सकी। ओपनर वसीम जाफर और निचले क्रम में मनप्रीत गोनी ने 35-35 रनों की पारी खेली। पांच बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
एशिया लायंस के लिए असगर अफगान, नुवान कुलसेकरा और मोहम्मद रफीक ने दो-दो, वहीं शोएब अख्तर औऱ दिलहारा फर्नांडो ने एक-एक विकेट हासिल किया।