Advertisement
Advertisement
Advertisement

अशरफुल पर लगा 8 साल का प्रतिबंध

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल को बांग्लादेश प्रीमिरयर लीग 2013 में स्पॉट फिक्सिंगकरने के लिए 8 साल के लिए बैन कर दिया गया है। उन्हें पिछले साल ही हर तरह के क्रिकेट

Advertisement
mohammad_ashraful
mohammad_ashraful ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:10 AM

19 जून ( ढाका)। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल को बांग्लादेश प्रीमिरयर लीग 2013 में स्पॉट फिक्सिंगकरने के लिए 8 साल के लिए बैन कर दिया गया है। उन्हें पिछले साल ही हर तरह के क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। 
बांग्लादेश प्रीमियर लीग की भ्रष्टाचार विरोधी ट्रिब्यूनल ने ढाका ग्लेडियेटर्स 'के प्रबंध निदेशक सियाबचौधरी पर भी फिक्सिंग के आरोप में 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के लू विन्सेंट और श्रीलंका के लौकुराचीपर पर भी सट्टेबाजों से संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं दिए जाने के लिए तीन तीन साल औऱ 18 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। दोनों ने हीं अपना दोष स्वीकार कर लिया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:10 AM

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फिक्सिंग की जांच के लिए गठित बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्य जांच पैनल के अध्यक्ष खादीमुल इस्लाम ने कहा कि अशरफुल को उन पर लगे चारों आरोपों में दोषी पाया गया था जिसके बाद उनपर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।  

Trending

अशरफुल ने बांग्लादेश की तरफ से 2001 में सबसे कम 17 साल की उम्र में टेस्ट शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा उन्होंने 2007 से 2009 तक बांग्लादेश टीम की कप्तानी भी की थी। 

Advertisement

TAGS
Advertisement