Advertisement

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : पहले दिन असम की पारी लड़खड़ाई, 7 विकेट पर 193 रन

वड़ोदरा, 13 फरवरी (आईएएनएस)| रणजी ट्रॉफी में अपना पहला सेमीफाइनल खेलने उतरी असम की पारी पहले ही दिन लड़खड़ा गई। सौराष्ट्र के खिलाफ यहां रिलायंस स्टेडियम में शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन शनिवार को

Advertisement
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : पहले दिन असम की पारी लड़खड़ाई, 7 विकेट पर 193 रन
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : पहले दिन असम की पारी लड़खड़ाई, 7 विकेट पर 193 रन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 13, 2016 • 10:01 PM

वड़ोदरा, 13 फरवरी (आईएएनएस)| रणजी ट्रॉफी में अपना पहला सेमीफाइनल खेलने उतरी असम की पारी पहले ही दिन लड़खड़ा गई। सौराष्ट्र के खिलाफ यहां रिलायंस स्टेडियम में शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन शनिवार को असम 193 रन बनाने में अपने सात विकेट गंवा चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अमित वर्मा 74 और धीरज गोस्वामी सात रन बनाकर नाबाद लौटे।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी असम की शुरुआत बेहद खराब रही और 25 के स्कोर पर उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। राहुल हजारिका जहां खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए, वहीं कप्तान गोकुल शर्मा अपने निजी खाते में छह और पल्लवकुमार दास 13 रन जोड़ सके। हजारिका और दास के विकेट हार्दिक राठौड़ ने चटकाए, जबकि शर्मा का विकेट जयदेव उनादकट ने लिया।

इसके बाद अमित और अरुण कार्तिक (59) ने चौथे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी हद तक संभाल लिया। दोनों ने संयम से खेलते हुए धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। इस साझेदारी को राठौड ने तोड़ा। राठौड ने कार्तिक को 154 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। कार्तिक ने अपनी पारी में 144 गेंदे खेलकर छह चौके और एक छक्का लगाया।

इस साझेदारी के टूटते ही असम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए और टीम एक बार फिर संकट में खड़ी है। सौराष्ट्र की तरफ से उनादकट और राठौड ने तीन-तीन विकेट लिए। दीपक पुनिया को एक विकेट मिला।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 13, 2016 • 10:01 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement