रविवार को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सांसद क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरते दिखे। लोकसभा और राज्यसभा की टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें लोकसभा अध्यक्ष XI ने राज्यसभा सभापति XI को 73 रनों के अंतर से हराकर विशाल जीत हासिल की। इस मैच में लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर और चंद्रशेखर ने तो अपनी बल्लेबाजी से मेला लूटा ही लेकिन राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी अपनी बॉलिंग से फैंस का ध्यान खींचा।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ये मैच देखने आए दर्शक राघव चड्ढा के मज़े ले रहे हैं। फैंस ने सांसद की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का जिक्र करते हुए "चोपड़ा भाभी जिंदाबाद" के नारे लगाए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बल्लेबाज़ के चौके को रोकने के लिए राघव बाउंड्री पर बॉल को रोकते हैं, फैंस उन्हें परिणीति का नाम लेकर चिढ़ाने लग जाते हैं। ये मज़ेदार वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
“Chopra Bhabhi Zindabad”… audience cheers for AAP MP @raghav_chadha who stops a strike by batsman at MPs Cricket match in delhi. pic.twitter.com/ka0eprmYkb
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) December 15, 2024
गौरतलब है कि टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर लोकसभा अध्यक्ष एकादश के कप्तान थे, जबकि केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने राज्यसभा अध्यक्ष एकादश का नेतृत्व किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस मैत्रीपूर्ण आयोजन को 'टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच' नाम दिया गया था। रिजिजू ने एएनआई से कहा, "आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना होगा।"