AUS vs IND: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जाफर आए दिन कोई न कोई मीम पोस्ट करके फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल कंटेट टीम cricket.com.au ने ट्विटर पर विराट कोहली द्वारा ऑस्ट्रेलिया में खेली गई उनकी पहली पारी का वीडियो पोस्ट किया है।
cricket.com.au ने विराट कोहली की पारी को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'यह छोटी पारी थी। उन्होंने केवल 11 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 2011 में MCG में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट पारी में हिस्सा लिया था।' इस पोस्ट पर वसीम जाफर ने मजेदार मीम शेयर करते हुए रिएक्ट किया है।
वसीम जाफर ने वेबसीरीज मिर्जापुर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तो यह बताने के लिए तुम पोस्ट कर दिए।' जाफर के इस कमेंट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर उन्हें ट्विटर का सहवाग कह दिया वहीं एक अन्य यूजर ने जाफर की तारीफ करते हुए उन्हें मजाकिया इंसान कहा है।
#AusvInd https://t.co/pozv4TTDWy pic.twitter.com/n9fZmpG8m9
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 14, 2020