AUS vs IND: Marcus Harris replaces David Warner for first test against India, Will Pucovksi ruled ou (Marcus Harris(Credit-Google))
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसबंर से एडिलेड के मैदान पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात है कि कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे।
पहले ऐसा कहा जा रहा था कि वॉर्नर की जगह विल पुकोवस्की टीम के लिए ओपनिंग करेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच हुए मैच में उनके सर पर गेंद लगी जिसके बाद वो चोटिल हो गए और अब वो भी टीम को पहले टेस्ट में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
लेकिन अब आई एक बड़ी खबर के अनुसार वार्नर और पुकोवस्की की जगह को भरने के लिए ऑस्ट्रलियाई मैनेजमेंट ने एडिलेड टेस्ट के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया है। हैरिस घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए भी बतौर ओपनर ही खेलते है।