AUS vs IND: Nathan Lyon making strategies for Ajinkya Rahane (Nathan Lyon)
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने सोमवार को कहा है कि उनके पास भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के खिलाफ कुछ रणनीतियां हैं। रहाणे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को शर्मनाक हार मिली थी।
लॉयन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि रहाणे ने मेलबर्न में शानदार बल्लेबाजी की थी। इसलिए मैं उनके खिलाफ कुछ रणनीतियां लेकर आ रहा हूं और कुछ और खिलाड़ियों के लिए भी। उम्मीद है कि मैं उन्हें अच्छे से लागू कर सकूंगा।"
लॉयन ने रहाणे की तारीफ की और कहा कि वह स्लेजिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और शांत रहते हैं।