AUS vs IND: Record of Mayank Agarwal and Prithvi Shaw as opener in International Cricket (Mayank Agarwal and Prithvi Shaw)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से होने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ करेंगे।
हालांकि दर्शकों के लिए सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रहेगी कि मयंक और शॉ ने जब-जब भारतीय टीम की ओपनिंग की कमान संभाली है तब-तब भारत को उन मैचों में हार मिली है।
मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए कुल 5 मैचों में टीम की ओपनिंग की है लेकिन दुर्भाग्यपूर्व इन सभी मैचों में भारत को हार ही नसीब हुई है।