AUS vs IND: बतौर ओपनर मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी का रिकॉर्ड रहा है बेहद शर्मनाक, एडिलेड टेस्ट में भारत को हो सकती है मुश्किलें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से होने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग मयंक अग्रवाल और पृथ्वी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से होने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ करेंगे।
हालांकि दर्शकों के लिए सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रहेगी कि मयंक और शॉ ने जब-जब भारतीय टीम की ओपनिंग की कमान संभाली है तब-तब भारत को उन मैचों में हार मिली है।
Trending
मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए कुल 5 मैचों में टीम की ओपनिंग की है लेकिन दुर्भाग्यपूर्व इन सभी मैचों में भारत को हार ही नसीब हुई है।
इन दो बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में तीन मैचों में टीम की ओपनिंग कमान संभाली। पहले मैच में भारत को 4 विकेट से हार मिली, दूसरे मैच में 22 रनों से तथा तीसरे मैच में 5 विकेट से भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
इसके अलावा मयंक अग्रवाल और शॉ कुल 2 बार भारत के लिए टेस्ट मैचों में बतौर ओपनर उतरे है लेकिन इस दैरान भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेटों की बड़ी हार मिली। तो वहीं दूसरे मैच में 7 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान ये दोनों बल्लेबाज क्या करिश्मा दिखाते है।