रविंद्र जडेजा की टुकड़ों में तारीफ करना संजय मांजरेकर को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी...
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और शतकवीर स्टीव स्मिथ को रनआउट किया।
रविंद्र जडेजा के इस प्रदर्शन की काफी तारीफ हो रही है। वही पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी जडेजा को लेकर एक ट्वीट किया है। संजय मांजरेकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ' यह असंभव था केवल 'जडेजा द फिल्डर' ही इसे संभव कर सकता था। न केवल थ्रो की सटीकता, बल्कि थ्रो की तेज गति उस रन आउट की कुंजी थी। काफी शानदार।'
Trending
इस ट्वीट में संजय मांजरेकर ने 'जडेजा द फिल्डर' का जिक्र किया जो बात यूजर्स को पंसद नहीं आई और वह ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने मांजरेकर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'जडेजा की बॉलिंग और बल्लेबाजी के बारे में आपके क्या विचार हैं अंकल?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि आपको वास्तव में जडेजा को "जडेजा द बैट्समैन", "जडेजा द बॉलर", "जडेजा द फील्डर" के रूप में बताना बंद करना होगा। वह पूरे पैकेज के साथ आते हैं न की टुकड़ों में।'
I think you really need to stop referring to Jadeja as "Jadeja the batsman", "Jadeja the bowler", "Jadeja the fielder". Every game he comes with the whole package and not in bits and pieces.
— Ashwin Natarajan (@ashwin91) January 8, 2021
Manjrekar insidepic.twitter.com/yGPBeeN3Ph
— DBS SHOGUN. (@DBSSHOGUN) January 8, 2021संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा के बीच हो चुका है विवाद: 2019 विश्व कप के दौरान संजय मांजरेकर ने जडेजा की काफी आलोचना की थी। संजय मांजरेकर ने कहा था कि जडेजा की टीम में जगह नहीं बनती है। जडेजा ने मांजरेकर को जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा था कि, 'आपने जितने मैच खेले हैं, उससे दोगुने मैंने खेले हैं और अब भी खेल रहा हूं। लोगों का सम्मान करना सीखिए जिन्होंने कुछ हासिल किया है।'