AUS vs IND: अपनी गलती पर शर्मसार हुए टिम पेन, कहा- मेरी वजह से पूरी टीम को झुकना पड़ा
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन के अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली है। पेन ने अंतिम दिन मैच बचाने में जुटे भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर पुरजोर छींटाकशी की थी लेकिन अश्विन
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन के अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली है। पेन ने अंतिम दिन मैच बचाने में जुटे भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर पुरजोर छींटाकशी की थी लेकिन अश्विन ने इसका बल्ले के साथ-साथ मुंह से भी जवाब दिया था।
मैच के आखिरी दिन अश्विन और हनुमा विहारी भारत की हार टालने के विकेट पर डटे हुए थे और उन्होंने 62 रन की बेशकीमती साझेदारी करके मैच ड्रॉ करा दिया।
Trending
लेकिन अश्विन की पारी के दौरान पेन बार-बार अश्विन का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। पारी के 122वें ओवर में पेन को अश्विन से कुछ कहते सुना गया। उनकी बातें स्टंप माइक में कैद हो गईं।
वायरल हो रहे वीडियो में पेन यह कहते सुने जा रहे हैं, "तुम्हारे (अश्विन से) गाबा आने का इंतजार नहीं कर सकता, एश।"
अश्विन ने इसका जवाब देते हुए कहा, " तुम्हारे भारत आने का इंतजार नहीं कर सकता। यह तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी। तुम्हारे टीम के साथी भी तुम्हें पसंद नहीं करते हैं।'
पेन ने हालांकि मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया कि स्लेजिंग करते हुए वह अपने ऊपर के दबाव को कम करना चाह रहे थे लेकिन हुआ इसके उलट और इससे उनका मूड, कप्तानी और प्रदर्शन भी खराब हुआ।