Aus Vs Ind: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों वसीम जाफर अपने ट्वीट के जरिए लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वसीम जाफर खास अंदाज में ट्वीट करते हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने भारत के खिलाफ नई मिस्ट्री गेंद तैयार की है जिसका इस्तेमाल वो भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ करेंगे।
नाथन लॉयन के इस कमेंट पर वसीम जाफर ने लगान फिल्म का एक मीम शेयर किया है। इस मीम में लिखा है, 'मैं यह खेल पहले खेल चुका हूं।' वहीं जाफर ने इस मीम को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'इस गेंद को सेंटा कहो इसलिए नहीं क्योंकि क्रिसमस है, बल्कि इसलिए कि आमतौर पर यह मिस्ट्री बॉल सिर्फ दिमाग में ही होती है।'
नाथन लॉयन ने की थी भारतीय खेमे में खलबली मचाने की कोशिश: नाथन लॉयन ने कहा था कि, 'मैं हमेशा अपनी गेंदबाजी पर काम करने में विश्वास रखता हूं। मैंने पिछली रात मिस्ट्री गेंद पर काम किया था। एडिलेड की विकेट के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी मिली थी। फिलहाल मैंने अबतक इसका नाम नहीं सोचा है। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। उम्मीद है कि जल्द ही हमारे पास इस मिस्ट्री बॉल का नाम होगा।'
Call it 'The Santa' not because its Christmas but because usually that mystery ball is just 'in the mind'#mindgames #banter #AusvInd https://t.co/Or9IloD2AQ pic.twitter.com/1Gi8IFbsr3
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 15, 2020