Advertisement

Aus Vs Ind: नाथन लॉयन ने कहा- नई 'मिस्ट्री गेंद' के साथ भारत के खिलाफ उतरूंगा, वसीम जाफर ने यूं किया ट्रोल

Aus Vs Ind: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों वसीम जाफर अपने ट्वीट के जरिए लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वसीम जाफर खास अंदाज में ट्वीट करते हैं जिसे फैंस काफी

Advertisement
Wasim Jaffer trolls nathan lyon for saying he is ready for test series with the new mystery ball
Wasim Jaffer trolls nathan lyon for saying he is ready for test series with the new mystery ball (Wasim Jaffer trolls nathan lyon)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 15, 2020 • 05:03 PM

Aus Vs Ind: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों वसीम जाफर अपने ट्वीट के जरिए लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वसीम जाफर खास अंदाज में ट्वीट करते हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने भारत के खिलाफ नई मिस्ट्री गेंद तैयार की है जिसका इस्तेमाल वो भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ करेंगे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 15, 2020 • 05:03 PM

नाथन लॉयन के इस कमेंट पर वसीम जाफर ने लगान फिल्म का एक मीम शेयर किया है। इस मीम में लिखा है, 'मैं यह खेल पहले खेल चुका हूं।' वहीं जाफर ने इस मीम को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'इस गेंद को सेंटा कहो इसलिए नहीं क्योंकि क्रिसमस है, बल्कि इसलिए कि आमतौर पर यह मिस्ट्री बॉल सिर्फ दिमाग में ही होती है।'

Trending

नाथन लॉयन ने की थी भारतीय खेमे में खलबली मचाने की कोशिश: नाथन लॉयन ने कहा था कि, 'मैं हमेशा अपनी गेंदबाजी पर काम करने में विश्वास रखता हूं। मैंने पिछली रात मिस्ट्री गेंद पर काम किया था। एडिलेड की विकेट के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी मिली थी। फिलहाल मैंने अबतक इसका नाम नहीं सोचा है। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। उम्मीद है कि जल्द ही हमारे पास इस मिस्ट्री बॉल का नाम होगा।'

इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी इंडियन टीम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के काफी रोचक होने की उम्मीद है। भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर एक बार फिर से इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मैदान पर बाजी मारती है।

Advertisement

Advertisement