AUS vs SA: 'तुम्हें कैसे पता कि मैं ऋषभ पंत की टीम से खेलता हूं'
AUS vs SA: कगिसो रबाडा जो आईपीएल में ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की याद दिला दी।
AUS vs SA: खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है इस कहावत का जीता जागता उदाहरण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप में खेले जा रहे मैच के दौरान देखने को मिला। कगिसो रबाडा जो आईपीएल में ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की याद दिला दी।
20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के प्राइम बॉलर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कगिसो रबाडा ने क्रीज पर खड़े-खड़े एक हाथ से बिल्कुल ऋषभ पंत के अंदाज में छक्का जड़ दिया। कगिसो रबाडा ने इस गगनचुंबी छक्के को लगाने में बिल्कुल भी एफर्ट नहीं किया बस स्टार्क की रफ्तार का फायदा उठाया और गेंद सीमा रेखा पार कर दी।
Trending
वहीं इस छक्के को लगाने के बाद कगिसो रबाडा का रिएक्शन भी देखने लायक था। एक फैन ने रबाडा के इस छक्के को देखने के बाद ट्वीट कर लिखा, 'लड़के ऐसे ही खेलते हैं और कहते हैं तुम्हें कैसे पता कि मैं ऋषभ पंत की टीम से खेलता हूं।' वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
— Ves (@Ves84442098) October 23, 2021
#AUSvSA
— Shivani (@meme_ki_diwani) October 23, 2021
Guy be playing like this and ask
Tumhe kese pata main Rishabh Pant ki team se khelta hu pic.twitter.com/J7wKw5hWSB
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाए रखा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में महज 118 रन बनाए। एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, हेजलवुड और एडम जंपा के खाते में 2-2 विकेट आए।