Advertisement

5 फीट के टेम्बा बावुमा का उड़ाया मजाक, 6 फीट 9 इंच लंबे जेनसन के साथ शेयर की फोटो

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्को जेनसन के साथ टेम्बा बावुमा की तस्वीर पोस्ट कर छोटे से बावुमा का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। फैंस ने इस बात को लेकर गुस्सा प्रकट किया है।

Advertisement
Cricket Image for Aus Vs South Africa Cricket Australia Made Fun Of Temba Bavuma
Cricket Image for Aus Vs South Africa Cricket Australia Made Fun Of Temba Bavuma (Temba Bavuma and marco jansen)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 29, 2022 • 01:31 PM

साउथ अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मेजबान कंगारूओं ने जीत लिया। इस मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस को भड़का दिया। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें मार्को जेनसन और टेम्बा बावुमा नजर आ रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट करने के साथ उसके कैप्शन में लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट सभी आकार और साइज के लिए है।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 29, 2022 • 01:31 PM

इस फोटो के माध्यम से टेम्बा बावुमा के कद का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। टेम्बा बावुमा जो कद में काफी छोटे हैं वहीं उनके साथ मार्को जेनसन नजर आ रहे हैं जो कद में काफी ज्यादा लंबे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कोई अन्य क्रिकेट बोर्ड साइज, हाइट, लिंग, धर्म की परवाह किए बिना पेशेवर क्रिकेटरों का मजाक नहीं उड़ाएगा। आप लोग मीम पेज नहीं हैं, आप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं।' 

Trending

दूसरे यूजर ने लिखा, 'कृप्या क्रिकेट का सम्मान करें। यह मजाक का अच्छा तरीका नहीं है.. मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ऐसा कभी उम्मीद नहीं करता।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप आकार के कारण किसी व्यक्ति को कैसे शर्मसार कर सकते हैं ? धिक्कार है।'

बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में महज 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कैमरून ग्रीन ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़ें: बेवफा निकली धोनी की बाइक, कई बार मारी किक पैरों से पड़ा खींचना, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के 200 रनों की पारी के बदौलत 575 रन बनाकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 204 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को इनिंग और 182 रनों से हार गई।

Advertisement

Advertisement