वेस्टइंडीज ने मंगलवार (13 फरवरी) को फर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराकर अपना सम्मान बचा लिया। हालांकि, इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच के दौरान कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन दर्शक दीर्घा में एक फैन ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ये फैन अपने एक हाथ में कॉफी पकड़े हुए है लेकिन जैसे ही वो देखता है कि कैच आ रहा है वो बिना कॉफी की एक बूंद भी गिराए अपने दूसरे हाथ से कैच लपक लेता है। ये घटना तब हुई जब शेरफेन रदरफोर्ड ने स्पेंसर जॉनसन को डीप फाइन लेग पर लंबा छ्क्का मारा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को अपने हैंडल पर शेयर किया है। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
He didn't spill a drop of his drink either! #AUSvWI | #PlayOfTheDay pic.twitter.com/t8HPeezFi0
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 13, 2024