Advertisement

आईपीएल से राजस्थान और चेन्नई टीम के बाहर होने से आस्ट्रेलियाई और किवी खिलाड़ी परेशान

16 जुलाई(मेलबर्न) | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल की दो टीमों के निलंबन के कारण प्रभावित खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। गौरतलब है कि आईपीएल सट्टेबाजी एवं स्पॉट फिक्सिंग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 16, 2015 • 13:30 PM
Aussie, Kiwi cricketers in limbo over IPL team ban
Aussie, Kiwi cricketers in limbo over IPL team ban ()
Advertisement

16 जुलाई(मेलबर्न) | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल की दो टीमों के निलंबन के कारण प्रभावित खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। गौरतलब है कि आईपीएल सट्टेबाजी एवं स्पॉट फिक्सिंग मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने मंगलवार को आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।

फ्लेमिंग लंबे समय से सुपर किंग्स के कोच हैं। दोनों टीमों पर लगे निलंबन के साथ ही फ्लेमिंग और आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों के भविष्य पर अनिश्चितता बनी हुई है।

आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर, केन रिचर्डसन और बेन कटिंग आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के टिम साउदी भी रॉयल्स के लिए ही खेलते हैं।

वहीं सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों में आस्ट्रेलिया के माइक हसी, एंड्र टाई तथा न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम और मैट हेनरी का भविष्य भी अधर में चला गया है।

फ्लेमिंग को चिंता है कि कहीं इन दोनों टीमों का भी भविष्य वैसा ही न हो जैसा इससे पहले कोच्ची टस्कर्स (2011), डेक्कन चार्जर्स (2012) और पुणे वॉरियर्स (2013) के साथ हुआ।

न्यूजीलैंड के रेडियो चैनल 'न्यूजटॉकजेडबी' ने बुधवार को फ्लेमिंग के हवाले से कहा, "कुछ खिलाड़ियों को अभी भी अपने पैसों का इंतजार है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ऐसा होने देगा। मेरा यह भी मानना है कि हमारी फ्रेंचाइजी भी ऐसा नहीं होने देगी।"

आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उप-कप्तान स्मिथ ने कहा है कि वह अपनी फ्रेंचाइजी के निलंबित होने से निराश हैं और अब आगे के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं कि क्या आईपीएल के अगले संस्करण के लिए नए क्लब से जुड़ा जाए या बड़ी राशि वाला करार किया जाए।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को स्मिथ के हवाले से कहा गया है, "राजस्थान रॉयल्स पर लगे दो वर्ष के निलंबन के बारे में सुनकर निराशा हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले एक सप्ताह में कुछ और खबरें सुनने को मिलेंगी।"  

(आईएएनएस)

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS