आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची, यह खिलाड़ी रहा मैन ऑफ द मैच Images (Twitter)
25 जून। आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ही ढेर हो गई।
इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। स्टोक्स ने अपनी पारी में 115 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा दो छक्के लगाए।