ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श पर रन बनाने का दबाव
मेलबर्न, 23 दिसम्बर | ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श के बल्ले से रन का न निकलना टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मार्श के खाते
मेलबर्न, 23 दिसम्बर | ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श के बल्ले से रन का न निकलना टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मार्श के खाते में अब तक एक अर्धशतक भी नहीं है। हालांकि मार्श गेंदबाजी में टीम को उपयोगी योगदान देते आ रहे हैं।
मार्श ने पिछले कई टेस्ट मैचों में अहम मौकों पर साझेदारी तोड़ कर टीम को फायदा पहुंचाया है लेकिन टीम को उनसे बल्लेबाजी में अधिक योगदान की अपेक्षा है। मार्श भी इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि उनके ऊपर रन बनाने का दबाव है।
Trending
मार्श ने कहा, "मुझ पर रन बनाने का थोड़ा दबाव जरूर है। लेकिन मेरी कोशिश इस पर ज्यादा ध्यान देने की नहीं है क्योंकि पिछले चार टेस्ट मैचों में से तीन में हमने 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इस लिहाज से मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं है।"
उन्होंने कहा, "एक बल्लेबाज होने के नाते आप से उम्मीद की जाती है कि आप रन बनाएंगे लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप के ऊपर दबाव रहता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होने के कारण ऐसा होना लाजमी है। फिलहाल मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। क्रिसमस आ रहा है और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का लुत्फ उठाना चाहता हूं।"