वर्ल्ड कप 2015 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान,चोटिल क्लार्क करेंगे कप्तानी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है।
11 जनवरी/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। यही टीम 16 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी।
हैमस्ट्रिंग की चोट से झूझ रहे माइकल क्लार्क को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले नैथन लॉयन को टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि क्लार्क की चोट को लेकर अभी भी संस्पेंस बना हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि अगर वर्ल्ड कप में 21 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच तक माइकल क्लार्क ठीक नहीं होते तो उनकी जगह टीम में किसी और को शामिल किया जाएग। क्लार्क की गैर-मौजूदगी में जॉर्ज बेली टीम की कप्तानी करेंगे।
Trending
टीम के चयन पर राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा कि इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दोबारा वन डे रैकिंग में नंबर वन बनाने में अहम भूमिका निभाई है औऱ हमें लगाता है कि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए यह सही टीम है।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है
माइकल क्लार्क (कप्तान), जॉर्ज बेली (उप-कप्तान), पैट कमिन्स, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फॉल्कनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, जोश हैजलवुड, मिशेल जॉनसन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, शेन वाटसन।