WC 2019: डेविड वॉर्नर के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया,मैच में बना ये अनोखा रिकॉर्ड
नॉटिंघम, 21 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में...
रहीम और महामुदुल्लाह ने फिर भी कोशिशें जारी रखीं, लेकिन लक्ष्य गेंद दर गेंद उनकी पहुंच से बाहर होता गया। इन दोनों ने 16.1 ओवरों में 7.85 की औसत से 127 रन जोड़े।
नाथन कल्टर नाइल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में महामुदुल्लाह, पैट कमिंस के हाथों लपके गए। उन्होंने 50 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के मारे। उनका विकेट 302 के कुल स्कोर पर गिरा। अगली गेंद पर नाथन ने सब्बीर रहमान को भी पवेलियन भेज दिया।
Trending
रहीम हालांकि टिके थे और उनकी कोशिश अब पूरे ओवर खेलने की थी। उन्होंने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का सातवां और इस वर्ल्ड कप में पहला शतक है। अपनी नाबाद पारी में उन्होंने 97 गेंदें खेलीं जिन पर नौ चौके और एक छक्का मारा।
कप्तान मशरेफ मुर्तजा (6) मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, नाथन और स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। जाम्पा को एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुए।
इससे पहले, बांग्लादेश के गेंदबाज मैदान पर गेंद को चारों ओर सीमा पार जाते देखते रहे और फील्डर गेंद उठाते रहे।
मौजूदा विजेता के लिए वार्नर ने इस टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वोच्च स्कोर किया और अपने कप्तान फिंच को पीछे छोड़ा। इसी के साथ वार्नर इस टूर्नामेंट में कुल 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। उनके अब 447 रन हैं।
फिंच ने भी अपने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखा। पार्ट टाइम गेंदबाज सरकार की गेंद पर आउट होने से पहले फिंच ने 51 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। फिंच और वार्नर ने 20.5 ओवरों में 121 रन जोड़े।
फिंच के आउट होने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों को ख्वाजा ने परेशान किया। वार्नर और ख्वाजा की जोड़ी ने शुरू से ही तेजी दिखाई और बड़े शॉट खेले। दोनों ने तकरीबन 23 ओवरों में 8.17 की औसत से 192 रन जोड़े।
फिंच का शिकार करने वाले सरकार, वार्नर का भी शिकार कर ले गए। वार्नर ने 147 गेंदें खेलीं जिन पर 14 पर चौके और पांच पर छक्के मारे।
बांग्लादेश को फिर ग्लैन मैक्सवेल ने परेशान किया। उन्होंने 10 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए, लेकिन गलतफहमी में रन आउट हो गए। सरकार ने ख्वाजा को शतक पूरा नहीं करने दिया। वह 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर रहीम को कैच दे बैठे। ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 89 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ एक रन ही बना सके। एलेक्स कैरी 11 और मार्कस स्टोइनिस 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बांग्लादेश के लिए सरकार ने तीन विकेट लिए। रहमान को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।