IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 146 रनों से रौंदा,ये बना जीत का हीरो
पर्थ, 18 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट...
पर्थ, 18 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम पांचवें और आखिरी दिन लंच से पहले ही 140 रन पर ऑलआउट हो गई।
Trending
मुकाबले में कुल 8 विकेट लेने के लिए नाथन लियोन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले की पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 123 रन की पारी खेली थी।
भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने 30-30, हनुमा विहारी ने 28, मुरली विजय ने 20 और कप्तान विराट कोहली ने 17 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।