Advertisement

190 रन से टीम इंडिया हारी तीसरा वनडे, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इन खिलाड़ियों के दम पर किया क्लीन स्वीप

फीबी लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (2 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 02, 2024 • 20:16 PM
Australia beat India by 190 runs to complete 3-0 series sweep
Australia beat India by 190 runs to complete 3-0 series sweep (Image Source: Google)
Advertisement

फीबी लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (2 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत को 190 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। लिचफील्ड ने हीली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। लिचफील्ड ने शानदार शतक जड़ते हुए 125 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 119 रन बनाए, वहीं हीली ने 85 गेंदों में 82 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।

Trending


भारत के लिए श्रेयांका पाटिल ने 3 विकेट, अमनजोत कौर ने 2 विकेट, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 1- विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 32 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 29 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 25 रन औऱ दीप्ति शर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: Live Score

जॉर्जिया वेयरहैम ने 3 विकेट,मेगन शट्ट, एलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट और एशले गार्डनर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
 


Cricket Scorecard

Advertisement