ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह पाकिस्तान की लगातार 15वीं टेस्ट हार है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मिचेल मार्श को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मार्श ने दोनों पारियों में अर्धशतक (90 औऱ नाबाद 63) जड़े और गेंदबाजी में 1 विकेट भी लिया।
ऑस्ट्रलेयाई टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन से आगे खेलने उतरी थी। उस्खान ख्वाजा (90 रन) और मिचेल मार्श (नाबाद 63 रन) के शानदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की।
पहली पारी में मिली 216 रनों की विशाल बढ़त के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।