David Warner and Steve Smith (Twitter)
30 अक्टूबर,नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
श्रीलंका के 117 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने 13 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत खराब रही और कप्तान एऱॉन फिंच बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। वॉर्नर ने 41 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन वहीं स्मिथ ने 36 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए।